कुल पेज दृश्य

शनिवार, 29 जुलाई 2017


चाह कर भी ....!

चाह कर भी
न की गईं अनगिनत कॉलें
दर्ज़ होती हैं कहीं ?

नही न !

होती
तो वो वापस आतीं
बेवक़्त बेसाख्ता

आती हैं कुछ एक
सुबह, दोपहर, शाम
मियादी वक़्त पर
दवा की तरह ।।

एक बैग पैक की दस्तक
पहुंचती है तुम्हारे शहर
हर महीने मिलने
दर्ज़ होती हैं कहीं ?

नहीं न !

होती
तो न लौटती
बिना मिले, बे मन

लौटता है बैग पैक
अनखुले कपड़े, अनारक्षित टिकेट
शहर की खुशबू लिए
नई उम्मीद की तरह ।।

महीनों के दरम्यान
हाँ और न का
मूक संवाद
दर्ज़ होता है कहीं ?

हाँ न !

न होता
तो हम, हम न होते
दो किनारों पर तठस्थ

होते हैं हम,बे हम
जलते बुझते
उगते डूबते
दिन और रात की तरह ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईद मलीदा !

मैं गया था और  लौट आया सकुशल बगैर किसी शारीरिक क्षति और धार्मिक ठेस के  घनी बस्ती की संकरी गलियों की नालियों में कहीं खून का एक कतरा न दिखा ...