कुल पेज दृश्य

रविवार, 12 अप्रैल 2015

खेत नहीं उम्मीदों के आसमान बोये थे
घर के चूल्हे से कुछ राख बचा कर
बच्चों की भूख के निवाले चुरा कर
छप्पर से टपकती ओस ओढ़ कर 
सर्द सुबहों की कातिल बाहें मरोड़ कर
मैंने
खेत नहीं, उम्मीदों के आसमान बोये थे
देह पर उम्र की सिलवटें गोद कर
पसीने की शक्ल में लहू निचोड़ कर
खोखली हड्डियों से पत्थरों को तोड़ कर
ख्वाहिशों को कहीं हाशिये पर छोड़ कर
मैंने
खेत नहीं, भरे पेट के इन्तेजाम बोये थे
बच्चों की अच्छी पढाई देख कर
बिटिया की मेहँदी की रचाई देख कर
पत्नी की बिमारी की पीड देख कर
परिवार की बेहतर भलाई देख कर
मैंने
खेत नहीं, जीवन से भरे सपने बोये थे
बेमौसम मौसम का कहर देख कर
कच्ची फसल की टूटी कमर देख कर
मिटटी से मिलते लहू का मंजर देख कर
उम्मीदों के आसमान का बंजर देख कर
मैंने
खेत नहीं, आंसुओं के समंदर बोये थे
थमती साँसों पर मुआवजे के दाने देख कर
बिलखती दरों पर सफ़ेद पोशाक देख कर
सन्नाटों को चीरती रफ़्तार देख कर
गर्दनों से रस्सियों के निशान देख कर
मैंने
खेत नहीं, मौतों के बीज बोये थे
खेत नहीं उम्मीदों के आसमान बोये थे 

उत्तर भारत में बेमौसम बरसात से चौपट हुयी फसलों से आहत किसान का दर्द 

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

मेरी बातों से तू इत्तेफाक न रख
दर्द को न सहला, न दे जिन्दगी मुझे
सम्भलने का अब जमाना नहीं रहा
वो हांसिल मुझे दे बड़े एहतराम से
उम्र तराश दी जिस मुकाम के लिए

मैं अपित्र हूँ 


मत छुओ मुझे !
हो सके तो
मेरी परछाहीं से भी
नफरत करो
मैं अछूत हूँ
अपवित्र हूँ !
न जाने
किस धुन में
मैं तुम्हारे केंद्र से
छटक के दूर हो गया !
यहाँ सैकड़ों मील दूर
जब तुमको याद करके
आवाज देता हूँ
तो तुम्हारी नम आँखों में
रेगिस्तान की खरखरी
रेत दिखाई देती है !
मैं भटक गया हूँ
तुम्हारे विश्वास के हाइवे से
कोरे पन्नों पर लिखी
भविष्य की तदबीरों से !
उस राह पर घना पीपल का पेड़
और एक फूल
अब भी ताज़ा होंगे
यहाँ छल और विश्वासघात
के रेतीले बवंडर हैं
सूखी तपती रेत
शरीर की नमी को
सोख रही है !

मैं आ रहा हूं ... #imamdasta

  जो सिनेमा हमारे नज़दीक के थिएटर या ओ टी टी प्लेटफार्म पर पहुंचता है । वह हम दर्शकों को तश्तरी में परसा हुआ मिलता है । 150 से लेकर 600 रुपए...