तुम्हे समय नही मिलता ?
मुझे भी नही मिलता !
ये सोचकर बोलूं
कि मैं तुमसे मिलूं
हुँह !
नही मिलना
मिलकर प्रीत के मीठे कीड़े
रेंगते हैं दिमाग में
रहा बचा की उलझन
गुम होती है
न मिलने में !
मैं गया था और लौट आया सकुशल बगैर किसी शारीरिक क्षति और धार्मिक ठेस के घनी बस्ती की संकरी गलियों की नालियों में कहीं खून का एक कतरा न दिखा ...
3 टिप्पणियां:
अरे!
गज़ब
सुंदर। आपको बधाई और शुभकामनाएँ।
मिलकर प्रीत के मीठे कीड़े
रेंगते हैं दिमाग में...
बहुत खूब..
प्रणाम आपको
एक टिप्पणी भेजें