आज जब पढ़ी जा रही होंगी कविताएं प्रेम की,कोई सर झुकाये सुन रहा होगाकोई आँख मूंदे कविताओं में कविता हो रहा होगाकोई सोच रहा होगा क्या ऐसा भी होता है प्रेम मेंकोई उलटे सीधे कदमों से दौड़ रहा होगा अतीत से वर्तमान तककोई नया पाठक कोई नया श्रोता उन शब्दों से बनाएगा इंद्रधनुषकोई आवाज़ महीन से भारी हो रही होगीकिसी के प्रेम में रची गयी रचनाकार की कविताएँकिसी और के जुबान से धड़कने बन रही होंगीकोई गठरी भर लेकर जायेगाकोई छोड़ जायेगा पुरानी होती गठरी को वहीँ उसी जगहमैं हूँगा वहीँ अदृश्यन शब्दों में, न कविताओं में, न जुबान पर, न नज़रों में,न किसी के सर पर सवार, न चाय में...बस एक सांस में हूँगा...वो सब मेरे होने का उत्सव मना रहे होंगे।
कुल पेज दृश्य
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ईद मलीदा !
मैं गया था और लौट आया सकुशल बगैर किसी शारीरिक क्षति और धार्मिक ठेस के घनी बस्ती की संकरी गलियों की नालियों में कहीं खून का एक कतरा न दिखा ...

-
जो सिनेमा हमारे नज़दीक के थिएटर या ओ टी टी प्लेटफार्म पर पहुंचता है । वह हम दर्शकों को तश्तरी में परसा हुआ मिलता है । 150 से लेकर 600 रुपए...
-
प्रिय नाटककार , बड़ी ही नज़ाकत से हम आप की परेशानी को खारिज करते हैं । ऐसी परेशानियां हम सब महसूस करते हैं । मुद्रा राक्षसी हंसी लेकर हम सब ...
-
मेरी माफी का जिक्र मुझसे न करना तुम कुछ और बह लेना कह लेना मुझसे मेरे कुफ्र की बातें कभी जब तन्हा तुम कुछ और रह लेना अभी कहा कहां ह...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें