स्टूडियो !
स्टूडियो में प्रोपर्टी नई नही हैंबहुत कुछ तीन पाँवों या एक वाला
लुढ़कता रहता है इधर से उधर
ईंधन की राख की पुती दीवारों
के बीच सफ़ेद बल्ब
टेबल के बेहद करीब लटका हुआ है
ऑडिशन में आए किरदार
घर से उस किरदार में आएं हैं
रास्ते भर उनके सामने
हज़ारों लोगों के बीच
किरदार लांघते चले आते हैं
पिछली शूट की लोकेशन
दीवार से उतरी नही है
हर नई कहानी के
निशान दीवारों पर मिलते हैं
किसी और किरदार
की याद को देखते देखते कलाकार
गपशप में सीरियल/ऐडवर्टीज़मेंट/फ़िल्म
में झगड़ता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें