कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

बोलो सब नेतन की जय !

पास में न है फूटी कौड़ी 

मांगे झारा वोट 

बातन के बतासा फोड़े 

ढीली करें लंगोट 

राजनीति का चढ़ा के पारा

मजा करें विस्फोट


नेता जी जब सुर्रा छोड़ें

पांव पड़े सब छोट 

बड़े बडन संग फोटू मढ़ावें

पर्दा में सब खोट 

बाप मतारी , बच्चा घरैतिन

पीसें घरमा होंठ


बदली हवा राजनीति की

तब नेता बनिगे बोट 

बना सिंहासन बढ़ा कारवां

परि गई लूट घसोट 

चर चर पहिया करें सवारी 

भक्तन पर सब चोट

नेता पहुंचे राजमहल मा

जनता ढूंढे रोट 


नेता नहीं, अब ब्रम्ह देव हैं

स्वीकार करें सब नोट

शादी बियाह औ काम काज

बे काजन को कोट

गुरगन संग दरबार चलावें 

फरियादिन की खोट

देख दायरा बढ़त कलेजा

दांव परे हर गोट

 

लाल गुलाबी गाल बजावें

खद्दर पहिने मोट 

जिन्दन पर हाय हाय 

मुर्दन पर सोंट 

पांच साल की करनी धरनी 

पल मां जाएं घोंट

सेल्फी रील और मीडिया

वायरल होय लहालोट ...


बोलो सब नेतन की जय !

कोई टिप्पणी नहीं:

प्रिय पहाड़ , शायद तुम्हे छोड़ने आऊँ !

प्रिय पहाड़ !  तुम आ ही गए , यहाँ . मैदान में , खेतों में . तुम्हारी खुनकी करीब एक हफ्ते पहले महसूस हुयी थी . सुबह अपने खेतों की तरफ गया . तो...