कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

समझ कर बात आंखों की...



समझ कर बात आंखों की 
मैं तुमसे दूर जाती हूं 

सुबक कर शाम यादों की
मैं तुमको भूल जाती हूं 

समझ कर बात आंखों की ... 

जमीं का यूं फिसलना
और ठहर जाना कहीं पर 
खुदी का यूं संभलना
और मचल जाना कहीं पर 

धधक कर राख सांसों की
मैं खुद को ही जलाती हूं

समझ कर बात आंखों की 
मैं तुमको भूल जाती हूं । 




कोई टिप्पणी नहीं:

कौन हो तुम ....

कौन हो तुम  जो समय की खिड़की से झांक कर ओझल हो जाती हो  तुम्हारे जाने के बाद  तुम्हारे ताज़ा निशान  भीनी खुशबू और  गुम हो जाने वाला पता  महस...