डिस्क्लेमर :- कहानी के सभी पात्र काल्पनिक हैं . जगह और समय भी
काल्पनिक है . कहानी में किसी भी नाम और समाज का उपयोग , केवल वस्तुत्स्थिति को
सामाजिक परिद्रश्य की नज़र से दिखाने का प्रयास भर है . यदि कहानी से मिलते जुलते
किरदार आप को इतने प्रिय लगें कि आप खुद को कहानी के साथ कनेक्ट कर के देखने लगें
. तो यह हमारा बेहतर प्रयास रहेगा .
धन्यवाद .
किसी भी बसावट का सबसे रोचक पहलू वहां का वातावरण होता है . वातावरण
मतलब , साफ सुथरी सड़कें , साफ सुथरी नालियाँ , चमचमाती लाईट व्यवस्था और हरा भरा
वातावरण . शहर की किसी सोसाइटी या कॉलोनी में यह सब सुविधाएं मिल जाएँ तो क्या ही
कहने . फिर लोग चाहे जैसे भी हों निभ ही
जाता है .
मनोहर अपने घर की बालकनी में बैठ के गहरी सोच में डूबा हुआ है .
अपनी किस्मत के विषय में सोच सोच के मंद मंद मुस्कुरा रहा है . वह वाकई बहुत
किस्मत वाला है . आज से 10 साल पहले उसकी आवास विकास में लाटरी खुली थी. शहर के
सबसे पॉश क्षेत्र में 18 सौ स्क्वायर फीट के प्लाट की लाटरी . लाटरी मतलब सट्टे वाली लाटरी नहीं . लाटरी
सिस्टम से आवास विकास कॉलोनी में प्लाट पाने वाली लाटरी .
उसे याद है 500 लोगों से ज्यादा ने आवास विकास में प्लाट के लिए फॉर्म
भरा था . उन सैकड़ों लोगों में , मात्र 50
लोगों को प्लाट आवंटित हुए थे . आवंटन तो लगभग 100 होने थे . लेकिन बाकी के 50 आवास विकास के अधिकारी , कर्मचारियों
ने या तो खुद , या अपने करीबियों के लिए संरक्षित कर लिए थे .
मनोहर को इस शहर में आये 20 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं . 10
वर्ष उसने खूब मेहनत की . घर के सपने को पूरा करने के लिए पेट काट काट के धन संचय
किया . और प्लाट खरीदा , घर बनवाया . 8 वर्षों से वो और उसका परिवार इस घर में रह
रहे हैं . उसने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर के , लोन लेकर ये घर बनवाया था .
उसका एक बेटा किराए के मकान में पैदा हुआ था . एक बेटी इसी घर में
पैदा हुयी . इस घर में प्रवेश के साथ ही उसकी बेटी काव्या पैदा हुयी थी . बेटा सनी 16 का है और बेटी 7
वर्ष की है . पत्नी हाउस वाइफ है . पिता
फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया से रिटायर हो चुके हैं . रिटायर होने के बाद से पिता अपनी
सेहत के लिए बहुत सजग रहते हैं .
मनोहर की माँ अपनी सेहत से ज्यादा पूजा पाठ पर ध्यान देती है . सुबह
2 घंटा और शाम का दो घंटा उसका पूजा - पाठ में जाता है . कुल मिला के मनोहर का
जीवन सामान्य रूप से ठीक ही चल रहा है . घर में सब स्वस्थ हैं . बच्चों की पढाई लिखाई ठीक चल रही है . नौकरी भी ठीक ही चल
रही है . पत्नी रमा से मनोहर की कम ही बनती है . मगर ठीक है , पति पत्नी में एक
समय के बाद कम ही बनती है . जो इस कम बनने में भी अच्छे से निभा ले उसे सुखी ही
कहा जाएगा .
आज सन्डे है . मनोहर अपनी बालकनी में झूले पर बैठा आवास विकास के दिनों कि कहानी मन ही मन
दोहरा रहा है . रमा मनोहर को आवाज़ देकर उस कहानी से बाहर निकालती है . “ आइये
अन्दर , चाय नाश्ता कर लीजिये . आज आप को पार्क
के उदघाटन में भी जाना है . मम्मी
पापा , सनी और काव्या को भी ले जाइएगा ,
लगता है उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो
चुकी हैं “
मनोहर झूले के झूंक को रोकता है . “ अच्छा भाई “ कहता हुआ उठता है .
कमरे में जाकर सभी लोग डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करते हैं . नाश्ता खत्म करके सनी और
काव्या बालकनी से पार्क में हो रही हलचल को देखते रहते हैं . बाकी सब अपने अपने
कमरों में चले जाते हैं . मनोहर और रमा एक कमरे में और मम्मी पापा एक कमरे में . सनी
और काव्या एक कमरे में रहते हैं . नीचे
वाले पोर्शन में एक परिवार किराए पर रहता है .
बच्चें और मम्मी पापा पार्क
के उदघाटन के लिए उत्साहित हैं . पर मनोहर
को उसके सन्डे का , उदघाटन में व्यर्थ चले जाने का डर सता रहा है . पत्नी रमा भी सब के चले जाने के बाद की
शान्ति और आराम के लिए उत्साहित है .
कुछ देर के बाद , पार्क से अनाउंस मेंट होती है .
“ आप सभी कालोनी वासियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है . कि कुछ
ही देर में हमारे बीच माननीय मंत्री जी पार्क का उदघाटन करने के लिए उपस्थित होने
वाले हैं . आप सभी से अनुरोध है कि इस भव्य पार्क के उदघाटन अवसर पर आप सभी आयें
और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने “
रमा ने पति , पिता और सनी को एक ही रंग का कुर्ता पायजामा पहनने की सलाह दी . मम्मी को उसी रंग की साड़ी पहनने के
लिए कहा . सभी ने ठीक वैसा ही किया . और घर के सामने पार्क के उदघाटन में शामिल
होने पहुच गए .
पार्क के बीच - ओ - बीच एक भव्य पांडाल लगा हुआ है . पांडाल में एक
भव्य स्टेज है जिसपर कुछ कुर्सियां पड़ी हुयी हैं . कुर्सियों की अग्रिम पंक्ति को
माननीयों के लिए छोड़ दिया गया है . पीछे
वाली पंक्ति में कॉलोनी के वरिष्ठ और विशिष्ट जन विराजमान हैं . पीछे वाली पंक्ति
में मनोहर के पिता भी बैठ जाते हैं .
मनोहर और बाकी सभी लोग स्टेज
के ठीक सामने नीचे पड़ी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं
. मोहल्ले से लोग तैयार हो - हो कर आते जा रहे हैं और अपनी - अपनी
सुविधानुसार बैठते जा रहे हैं . बच्चों के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं है . इसलिए
बच्चे या तो अपने अविभावक या अपनी मंडली में बैठते जा रहे हैं . महिलाओं के लिए साइड
की दो पंक्तियाँ आरक्षित हैं .
पांडाल के भीतर गहमागहमी भीड़ के साथ ही बढती जा रही है . मंत्री जी के
आने में अभी भी लगभग 20 मिनट की देरी है .
इसलिए सभा का टाइम पास करने के लिए किसी न किसी को स्टेज पर बोलने या कुछ मनोरंजक
प्रस्तुति देने के लिए बारी बारी से आमंत्रित किया जा रहा है .
कॉलोनी में हर तरह के लोग हैं . खासतौर से पार्क के चारों तरफ घरों
में सभी प्रकार के घर हैं . एल आई जी यानी लोअर इनकम ग्रुप , एम् आई जी यानी
मीडियम इनकम ग्रुप और एच आई जी यानी हाई इनकम ग्रुप के घर चारों दिशाओं में स्थित
हैं . इन सभी घरों के लिए एक चीज़ कॉमन है
वो है ‘पार्क ‘ . पार्क के आस पास एक चपरासी से लेकर बड़े अधिकारियों और
कारोबारियों के भी घर हैं . ऊंच - नीच
कहाँ नहीं होती . पर पार्क सार्वजनिक स्थल
पर सरकारें , सभी के लिए एक समान व्यवहार करते हैं . और होना भी यही चाहिए . प्लांड
रिहाइश का यही फायदा होता है .
स्टेज से फिर से अनाउंस होता है . आप सभी लोग स्टेज के बायीं तरफ रखे
फूल मालाओं को अपने हाँथ में , मंत्री जी के स्वागत के लिए ले सकते हैं . कुछ ही
क्षणों में मंत्री जी आने वाले हैं . आप लोगों से निवेदन है कि आप सभी लोग मंत्री
जी का स्वागत माल्यार्पण कर या पुश्वर्षा कर कर सकते हैं .
पार्क के मुख्य द्वार पर एक शिलापट है , जिसका रिबन काट कर मंत्री जी
उदघाटन करेंगे . उसके बाद मंत्री जी को स - सम्मान स्टेज तक लाया जाएगा . आप में से कुछ लोग स्टेज
पर आ कर मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित कर
सकते हैं . उसके बाद मंत्री जी का उद्बोधन होगा , उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष
श्री कांतिलाल जी का उद्बोधन होगा . फिर अंत में सूक्ष्म जलपान होगा . जलपान के
बाद सभा का समापन होगा . आप सभी लोगों से सविनय निवेदन है , कि कृपया सभ्य आचरण का
परिचय दें .
मंत्री जी का काफिला , मंत्री जी के जयघोष के साथ पार्क के मुख्य
द्वार से प्रवेश करता है . पांडाल में उपस्थित विशिष्ट और वरिष्ट जन पहले से ही
पार्क के मुख्य द्वार पर खड़े थे . पर मंत्री जी का काफिला सीधे अन्दर प्रवेश करता
है . स्वगातोंमुख जन , तेज कदम मंत्री जी
की कार की तरफ बढ़ते हैं . पुष्प वर्षा और माल्यार्पण के
बाद मंत्री जी को एक युवा ठेकेदारों की
टीम , शिलापट
के पास तक ले जाती है . रिबन कटता है . मंत्री जी कृतज्ञता से पांडाल में बैठे लोगों को नमस्कार करते हुए स्टेज पर चढ़ जाते हैं
.
स्टेज की कमान मोहल्ले में रिटायर्ड आई. ए. एस. राधा मणि श्रीवास्तव
के हाँथ में है . इसलिए माइक भी उन्ही के
हांथों का कहा मान रहा है . श्रीवास्तव जी मंच से कहते हैं .
“ भाइयों और बहनों , यह बड़े ही हर्ष की बात है , कि आज हमारे बीच
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री स्वपन सेठ जी हमारे पार्क का उदघाटन करने यहाँ
उपस्थित हैं . इस पार्क का अधिकतर कार्य मंत्री जी की विधायक निधि से संभव हुआ है . उनके करकमलों से इस
पार्क का उद्घाटन होना हम सब के लिए गर्व की बात होनी चाहिए .
मुझे याद है ! कई बार इस पार्क के सुन्दरीकरण के प्रस्तावों को लेकर
हम नगर पालिका गए . पर कभी फंड्स को लेकर कभी प्लानिंग को लेकर यह कार्य टलता रहा
. एक बार हम सभी कॉलोनी वासियों के प्रतिनिधियों ने मंत्री जी से इस कार्य को आहूत
करने के लिए निवेदन किया . मंत्री जी ने तुरंत स्वीकार किया . और बहुत कम समय में ,
हम को हमारा पार्क , अपनी सही दशा में प्राप्त हुआ . मैं सभी कॉलोनी वासियों की तरफ से मंत्री जी का
धन्यावाद करता हूँ . और उनसे निवेदन करता हूँ कि वो अपने श्री मुख से हम सब को
अभिसिंचित करें . “
इस एक मिनट के संबोधन में मंत्री जी के चेहरे पर मद्धिम - मद्धिम मुस्कान तैरती रहती है . वो कुर्ता संभालते हुए
माइक के पास आते हैं .
गौर वर्ण , काले बाल , आँखों पर काला चश्मा , दाहिने कलाई में सोने की ब्रेसलेट , और बड़ी - बड़ी विभिन्न धातुओं की बनी
अंगूठियाँ उनके हांथों की शोभा बढ़ा रहे
हैं . मांग की रेखा से ठीक बाएं तरफ उनके 60 परसेंट बाल और दाहिने तरफ 40 परसेंट
बाल तहे रखे हैं . माइक संभालते हुए वो पांडाल की तरफ झुक कर नमस्कार करते हैं . और कहते हैं .
“ भाईयों और बहनों ! आज
मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूँ .
आप सभी की सेवा में इतना आनंद है , इसे मैं शब्दों में वर्णित नहीं कर पाउँगा . आप
सभी लोग , शहर के चुनिन्दा लोगों में से एक हो . यहाँ का कोई इंजिनियर हमारे शहर की सड़क बना रहा
होगा . देश के किसी कोने में कोई डॉक्टर
होगा . यहाँ के बहुत साथी हमारे पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं . मैं जब भी इस पार्क
को देखता था . तो सोचता था कि यह पार्क पूरे आवास विकास का सबसे बड़ा पार्क है . इसे इसकी भव्यता के लिए
पहचान मिलनी चाहिए .
मुझे याद है कभी इस पार्क में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता था . मैं देखता था यहाँ बरसात
में पानी भर जाता था . अन्धेर नगरी में असुरक्षित पड़ा रहता था यह पार्क . मैंने
अपनी निधि से 20 लाख आवंटित किये थे . पर हमारे यहाँ के युवा साथियों के अनुरोध पर हमने 10 लाख का बजट और बढाया . आज
देखिये पार्क को . पार्क में बाउन्ड्री है
, झूले लगे हुए हैं . पेड़ लगे हुए हैं कतार में . मोर्निंग रैंप बना है . और अब हाई
मास्त लाईट लगीं हैं . 10 लाख के कम बजट में हमने 20 हाई मास्त लाइट्स की व्यवस्था करवाई .
एक मुख्य गेट और 6 रेवोल्विंग गेट लगे हैं . अब आप सब , जब इस पार्क में आते होंगे तो सुरक्षा के वावरण में खेलने
कूदने , योग , मोर्निंग वाक् की इक्षा खुद ही मन में जाग्रत होती होगी .
हमें अच्छे से ज्ञात है , कि
क्षेत्र के नागरिकों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा कर्त्तव्य है . आप सभी
को इस पार्क की बधाई हो .
मैं तो कहता हूँ बच्चों से भी , कि आप सभी अपना शारीरक स्वास्थय का
ध्यान रखें . सुबह कसरत करें , दौड़े और खूब खेलें . जिससे कि , घर में पढ़ाई पर
ध्यान अच्छे से दे पायें .
माताओं से आग्रह करता हूँ ,
कि वो पार्क में खूब आयें . सुबह शाम बैठ कियां लगाएं और टहले भी सुबह शाम . बुजुर्गों से मैं
कहना चाहूँगा , कि आप सभी एक लाफ्टर क्लब बनाइये . खूब हंसा करिए ताली बजा - बजा
के . स्वास्थय वर्धक है घूमना , टहलना , योगा करना .
श्रीवास्तव जी , मैं आप का भी आभार व्यक्त करता हूँ . कि आप ने इतनी
प्यारी जनता के साथ हमें कुछ देर बैठने का
मौक़ा दिया . आप सब के सानिध्य से अविभूत हूँ . आशा करिए , मैं इस पार्क में आता रहू , किसी न किसी बहाने से .
मुझे अच्छा लगेगा आप सब के बीच बैठ के . “
मंत्री जी ने ससम्मान माइक छोड़ दिया और अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गए .
श्रीवास्तव जी के हाँथ में माइक आते ही , माइक दहाड़ने लगा . आप
सभी लोग मंत्री जी को तालियाँ दीजिये . पांडाल तालियों की गडगडाहट से गूँज उठा है .
मंत्री जी अपने गार्ड्स के
साथ, अपनी गाडी अक पहुचने तक , नीचे उतरने
लगते हैं . बाकी सभी पांडाल के नीचे अपनी - अपनी जगह बैठ जाते हैं . मनोहर खडा
होकर , मंत्री जी को आग्रह से आवाज़ देता है .
“ मंत्री जी , ज़रा एक मिनट निवेदन है . “ मंत्री जी मनोहर की तरफ बढ़ते हैं .
“ मंत्री जी , आप ने बहुत अच्छा काम किया . इस पार्क के रेनोवेशन
होने से आवास विकास कॉलोनी का सौन्दर्य बढ़ गया है . अब आप का काम पूरा . अब ये
पार्क हमारे हवाले है . हम इसकी
जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे . मंत्री जी आप से निवेदन है , कि यहाँ का अतिक्रमण
हट जाए तो ... “
मंत्री जी ने मनोहर के कंधे के ऊपर हाँथ रख के कहा . अरे ! अतिक्रमण
तो हमारे दिल में है . उसे खत्म करें या रखें ?
आप सभी को धन्यवाद . मंत्री जी अपने काफिले के साथ निकल गए . मंत्री
जी के साथ ही बाकी नगरपालिका अध्यक्ष और
बाकी लड़कों का भी काफिला धूल उडाता हुआ चला गया . कम समय होने के कारण नगर पालिका
के अधिकारीयों को बोलने का मौक़ा नहीं मिला .
कुछ क्षणों के बाद ...
स्टेज से श्रीवास्तव जी ने पांडाल में से किसी को स्वेच्छा से कुछ
बोलने का न्योता दिया .
पांडाल से तिवारी जी ने हाँथ खड़ा किया . तिवारी जी , स्टेज पर आकर
बोलना शुरू किये .
“ दोस्तों आज का दिन बहुत ही विशेष है . यह पार्क हमारी मौलिक
जरूरतों में से महत्वपूर्ण सुविधा है . पहले यह पार्क टहलने लायक भी नहीं था . अब
देखिये , हमारे सामने बढ़िया पार्क है . अब हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि इसे साफ
सुथरा रखें . और खुद से ही पार्क की लाईट
को शाम - सुबह जला बुझा दें . आप सभी को पुनः बधाई . इन बातों के साथ अपनी वाणी को विराम देता
हूँ . जय हिन्द जय भारत . “
श्रीवास्तव जी ने फिर माइक से किसी और को , स्वेक्षा से संबोधन के
लिए बुलाया . कई लोगों ने पांडाल से हाँथ उठाया . पर श्रीवास्तव जी ने ठाकुर साहब की ओर इशारा कर के , उन्हें मंच पर बुलाया .
ठाकुर साहब कपकपाती आवाज़ में...
“ देखिये , अब आप सब लोग सभी शहरी नागरिक हैं . आप लोगों से शहर के तौर तरीकों के बारे
में क्या ही बात करना . आप सब से बस यही कहना चाहूँगा , इस सुन्दर से पार्क में
साल में कम से कम 2 या 3 धार्मिक अनुष्ठान होने चाहिए . जिससे कि हमारे बच्चों में
हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का जागरण हो सके . हमारे जैसे बुजुर्गों के लिए
साल - छः महीने में एक अच्छा सा अनुष्ठान हो जायेगा . और क्या रखा है जीवन में .
भगवान् की भक्ति के अलावा . “
मंत्री जी के बाद पंडाल में सबसे ज्यादा तालियां ठाकुर साहब के
संबोधन में बजी .
श्रीवास्तव जी ने आखरी वक्ता के रूप में किसी एक को , स्टेज पर आने के लिए न्योता दिया .
इस बार मनोहर तैयार थे . पंडाल
में मनोहर और स्टेज पर श्रीवासव जी की आँखों में तालमेल बैठा . और दर्जन भर
हाँथ उठाये लोगों के बीच से मनोहर का चयन हो गया .
मनोहर स्टेज की तरफ जाते हुए सोच विचार में थे , कि उने कहना क्या है
स्टेज पर ...
आखरी वक्ता का उद्बोधन सुन के पांडाल में बैठे लोगों के धैर्य की
तंद्रा टूट गयी . और लोग बार-बार उठने के लिए बैठने की मुद्राएँ बदलने लगे . अब तक बच्चे भी ऊबने लगे थे .
आप सभी लोग कृपया धैर्य बनाए
रखिये . बस 2 मिनट में अपनी बात खत्म कर दूंगा . मुझे याद है , कि हम सभी को अभी
जलपान के लिए भी जाना है . कृपया आप शांत हो जाएँ . बैठ जाएँ अपने- अपने स्थान पर .
दोस्तों ! मेरे लिए यह क्षण अत्यंत आत्मीय है . मैं गाँव से एक बेहद
पिछड़े परिवार से आता हूँ .
जब मैं पहली बार अपने पिता के साथ शहर आया था . तब मैं शहर को देख कर
बहुत खुश हुआ था . मुझे लगा कि जब कभी मैं बड़ा हो जाऊंगा . शहर में घर जरुर
बनाउंगा . मुझे लगता है , हस सभी लोग किसी न किसी प्रकार से गाँव से जुड़े रहे हैं
. शहर में आना हमारे लिए प्रमोशन की तरह है . जीवन स्तर में प्रमोशन की तरह .
मुझे अच्छा लग रहा है यह सुंदर पार्क देख के . हमारे बच्चे यहाँ
खेलेंगे . सबसे बड़ी बात है यहाँ सुरक्षा
का एहसास है . हमें पता रहता है हमारा बच्चा पार्क में खेल रहा है . पार्क के आस
पास साइकिल चला रहा है . हमारे बुजुर्ग माता पिता पार्क में हैं , सुरक्षित हैं .
मुझे तो लगता है . क्या सुन्दर दृश्य हो , जब इस पार्क में खूब सारे
बच्चे खेलते हों . छोटे बच्चे सुबह शाम कोमल मौसम में पार्क में खेल रहे हों .
पार्क के किनारे 300 मीटर मोर्निंग ट्रैक है . जिसमें बड़े बुजुर्ग टहलते हैं . बीच
में बच्चों के लिए क्रिकेट नेट प्रैक्टिस करने की सुवधा होनी चाहिए . या अन्य खेल कूद के छोटे
छोटे प्रोग्राम होने चाहिए . मेरे कहने का मतलब है पार्क का समय यूँ ही खाली न
जाया करे . हम सब को अपने - अपने हिस्से का पार्क मिल सके . अपने हिस्से के पार्क
को हम सहेज के इस्तेमाल करने की आदत डाल
लें . धन्यवाद . आप सभी का और बच्चों ! आप सभी लोगों को खेल का मैदान बहुत शुभ हो
. “
इतना कहकर मनोहर स्टेज के नीचे अपने बच्चों के पास आ जाता है . तालियाँ मद्धिम गति से थोड़ी सी बजीं . पर पिता
ने मनोहर की सराहना खूब खूब की . “
उदघाटन सभा का समापन एक अच्छे से नास्ते के साथ पूरा हुआ .
मनोहर , बच्चे और माता पिता भी साथ अपने घर आ गए . शाम होने को है .
डिनर करने के बाद मनोहर स परिवार सामने पार्क के बाहर की सड़क पर टहल रहा है . और सोच रहा है .
पार्क की लाइट्स जल गयी हैं . देर शाम तक पांडाल भी उखड गया . तो अचानक से पार्क बड़ा बड़ा लगने लगा .
इस समय यह पार्क एक दम क्रिकेट स्टेडियम की तरह जगमगा रहा है .
आज पार्क में कार्यक्रम होने के बाद की गन्दगी के कारण , पार्क के अन्दर कोई नहीं गया है . कल
सभा के बाद पार्क से केवल पांडाल ही हटा . बाकी दोने , पत्तल , प्लास्टिक की ग्लास
, गुलदस्तों की पन्नी और बचा - खुचा खाना सब जहाँ का तहां पड़ा रह गया . मंत्री जी
के कार्यक्रम के बाद इस पार्क में सुबह तक गाय , कुत्ते और सांड का आधिपत्य कायम
रहेगा .
पर मनोहर को सुबह , सफाई वालों की
फ़ौज पर भरोसा है . वे जरुर से जरुर इस पार्क को चमका के रख देंगे . कूड़े का
नाम ओ निशाँ न रह जाएगा .
पार्क के आस पास का वातावरण
खुशनुमा देख आज पूरे मोहल्ले के घर में सुख शान्ति है . सब के घरों में इस पार्क
की चर्चा जरुर हुयी होगी .
पार्क का एक संक्षिप्त वर्णन :
पार्क में लाइट होने से पूरा मोहल्ला चमक गया है . अब स्ट्रीट लाइट
और पार्क की लाइट मिलकर खूब चमकदार हो
चुकी हैं .
पार्क के चारों तरफ बने घरों की शोभा बढ़ गयी है . पार्क के दो कोने
में बच्चों के लिए दो दो झूले लगे हैं . एक एक टिक टोक लगा है . तो बाकी के दोनों
कोनो पर एक एक फिसल पट्टी लगी है . पार्क
के भीतर एक साइड में छोटे बच्चों की हाईट बढाने के लिए हैंगिंग वाला झुला लगा हुआ है .
पार्क की बाउंड्री लगभग साढ़े 4 फीट की है . पार्क के चारों तरफ सड़क और उसके बाद नाली उसके बाद कतार में घर
. इस पार्क के आस पास क्रिस्चियन को छोड़ बाकी सभी जाती बिरादरी के लोग रहते हैं . हिन्दू , मुस्लिम , सिख कुछ कनवर्टेड इसाई भी
रहते हैं . हर जाती , हर वर्ग और हर तरह
के लोग पार्क के आस पास रहते हैं . पूरे
शहर में इस पार्क की तरह कोई पार्क नहीं है . इसलिए यहाँ हर तरह के लोग पाए जाते
हैं .
कोई लेखापाल है , तो कोई डॉक्टर , कोई बड़ा बाबू तो कोई किसान , कोई
खाद्य विभाग में तो कोई वन विभाग में . बहुमंजिला घरों में किराए पर लोग भी रहते हैं .
जो कि बाहर के जनपदों से भी हैं .
दुसरे दिन , सुबह 5 बजे से ही लोग पार्क के भीतर मोर्निंग ट्रैक पर
चहलकदमी करने लगे . कुछ लोग बेंच पर बैठे हैं . सोमवार होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं है . लेकिन फिर भी पार्क में
बड़े बुजुर्गों की आमद ठीक - ठाक होने लगी है .
पूरा मोहल्ला इस पार्क को बार बार निहार रहा है . कोई अपनी बालकनी से
तो कोई सड़क पर टहल टहल कर . बच्चे बार- बार बाउंड्री से उचक- उचक के पार्क को देख रहे हैं . आज जब पार्क एकदम साफ हो
जायेगा . तब अच्छा लगेगा यहाँ . मंत्री जी का विकास कार्य लहलहा के उठा है .
दिन
चढ़ने लगा है . पार्क की सडांध बढती रही . तीसरे
दिन जब मंत्री जी के सहयोगियों की थकान उतरी . तब जाकर साफ सफाई की कंप्लेंट की
गयी . और तीसरे दिन पार्क की सफाई हुयी . आमतौर पर सार्वजानिक स्थल किसी के
व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करते हैं तो उसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है . कौन
सरकारी कामों के झंझावातों में सर खपाए . सरकारी है , तो होयेगा ही , कभी न कभी . इसलिए
पार्क की गन्दगी उठने में इन दिन लग गए . पार्क के आस पास रह रहे लगभग सौ लोगों को
इतना अर्क नहीं
पडा . कि वो इस ओर कोई ठोस कदम उठा सकते . मनोहर रोज सुबह शाम पार्क टहलने जाता
है . उसकी नज़र पार्क के सभी हिस्सों पर गड़ी रहती . वो अपने बच्चों को पार्क या कोई
भी सार्वजानिक स्थल के उपयोग की ट्रेनिंग देता रहता है . मनोहर के हिसाब से हर
नागरिक के भीतर सिविक सेन्स जरुर होना
चाहिए .
पार्क की दिनचर्या में अब बच्चों का खेलना ,
बुजुर्गों का टहलना , नौजवानों का जोगिंग करना आदि शामिल हो गया था . पार्क के
भीतर घुसते ही ऐसा लगता है जैसे किसी खेल के मैदान में आ गए हों .
151 कुण्डीय यज्ञ
अभी 15 दिन भी नहीं हुए पार्क के उदघाटन के . पार्क
में एक और कार्यक्रम के होने की तैयारियां शुरू हो गयीं . 151 कुण्डीय यज्ञ . यह कार्यक्रम हर वर्ष शहर के
किसी सेठ द्वारा आवास विकास के इस मैदान में करवाया जाता आ रहा है . इस मैदान की
भव्यता के कारण ही आयोजक हर वर्ष इस मैदान को कार्यक्रम के आयोजन के लिए चुनते आ
रहे हैं .
बड़े से
मैदान में 60 बाई 100 का पंडाल . गाड़ियां खड़ी करने की पर्याप्त जगह . यहाँ तक जूता चप्पल का स्टाल , भंडारा का स्टाल ,
पूजन सामग्री के स्टाल और गाड़ियों के पार्किंग की पर्याप्त जगह के बाद भी मैदान का
काफी हिस्सा खाली छूट जाता था . क्यों कि मैदान में बाउंड्री नहीं हुआ करती थी .
पर इस बार पार्क में नयी नवेली बाउंड्री है . पार्क
का मुख्य गेट जानबूझ कर छोटा रखवाया था . क्यों कि पहले मोहल्ले वाले पार्क के
अंदर कोई वाहन न खडा कर सके .
इसलिए इस आयोजन के शुभारम्भ से पहले , सबसे पहले पार्क का मुख्य गेट तुडवा दिया
गया . जिससे की टेंट व अन्य आवश्यक सामानों को पार्क के भीतर तक लाया जा सके .
पार्क के बीच में एक भव्य पांडाल लग चुका है .
दो ट्राली ईंट 151 हवन कुंड बनाने के लिए गिरवाये जा चुके हैं . रात दिन एक भव्य
आयोजन की तैयारियां जोरो से चल रही हैं . पार्क में होने वाले दैनिक कार्यों में
बाधा किसी को महसूस नहीं हो रही थी . पार्क के सेंटर में क्रिकेट की पिच पांडाल के
नीचे दब गयी . बच्चों के झूलों के पास स्टाल्स लग गए . एक तरफ मोबाइल टॉयलेट लग गए
. एक तरफ पार्किंग की व्यवस्था और एक तरफ भोजन प्रसाद के स्टाल्स लग रहे हैं . पार्क
में बाहरी व्यवस्थापकों की आवाजाही बढ़ गयी है . इस महायज्ञ के आयोजन में
कार्यकर्ता अंधाधुंध लगे पड़े हैं . पूरे पार्क पर आयोजकों का कब्जा है . उन्ही के
कमांड हैं .
मनोहर को यह सब बड़ा अजीब लग रहा है . पर वो
अकेले ही क्यों हस्तक्षेप करे . पूरे मोहल्ले में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता . बल्कि
इस आयोजन से सभी खुश हैं . इसलिए उसे भी खुश दिखना चाहिए . मनोहर आयोजन से परेशां
नहीं है . पार्क पर एक सप्ताह के लिए कब्जा होना उसे परेशान कर रहा है . पिछले तीन दिनों में इस महायज्ञ की तैयारियां
पूरी हुयी . फिर से एक बार एक भव्य पांडाल और एक मंच तैयार हुआ . पार्क , हरिद्वार से आये गेरुआ
वस्त्रधारियों के नियंत्रण में है . पार्क चरों तरफ लाउडस्पीकर लगे हुए हैं . अब
पार्क की घड़ी आयोजकों की घड़ी से तालमेल बिठा चुकी है .
महायज्ञ के उद्घाटन सत्र में फिर से मत्री जी
मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हुए हैं . मोहल्ले के सभी वरिष्ट और विशिष्ट जन
आयोजकों और गुरुजनों के साथ मंच पर विराजमान हैं . पांडाल मोहल्ले के शर्द्धालुओं
और बाहर के श्रधालुवों से भर गया है . बच्चे कभी पांडाल के भीतर तो कभी बाहर बचे
हुए मैदान में खूब उधम मचा रहे हैं . जैसे वो इस पूरे आयोजन को एक खेल समझ रहे हों
. इसलिए अधिकतर बच्चे बड़े बुजुर्गों के
कोप के भागी बन रहे हैं .
पार्क की भव्यता ही इसके आकर्षण का केंद्र है .
आवास विकास की इस योजना में एक बड़ा पार्क है . और एक कृत्रिम तालाब भी है . जो कि कुछ घरों के
पार पड़ता है . वहाँ बरसात का पानी जमा होता है . और पूरे मोहल्ले का कूदा पड़ता है . पूरी कॉलोनी में या दो लैंडमार्क मशहूर हैं . पूरे आवास का लैंड मार्क है . बड़ा पार्क और
पक्का तालाब .
पार्क में रोज सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 से रात्री 8 बजे तक कथा , यज्ञ
, हवन और भोजन प्रसाद चलता रहता है . शुद्ध देशी घी का प्रसाद सभी की पसंद है . दिन
भर हवन पूजन कर पूरा मोहल्ला भोजन प्रसाद ग्रहण करता है . बढ़ चढ़ कर . शाम को भोजन
प्रसाद वाले काउंटर पर सब एक दुसरे के ऊपर चढ़ जाते हैं भोजन प्रसाद थाल लेकर . बच्चे
सबसे ज्यादा संघर्ष करते हैं . अपने पेट
के साथ बेचारे शर्मीले माँ बाप के स्वाद और पेट के खातिर दिन भर आँखों की ज्वाला
सहते हैं . अच्छा है न , भक्ति भी और खाने की शक्ति भी .
पूरे पांच दिन पार्क दिन रात महायज्ञ का
महायोजन देखता रहा . और एक दिन महा भंडारे से खत्म हुआ .
मनोहर सुबह शाम अब भी तल्हता है . और देखता है आँखों
से पार्क को बदलते हुए . अखबारों में पार्क में हुए आयोजन की लाइव कवरेज चलती रही
. गायत्री मंत्र जाप , भोजन प्रसाद ,
शुद्ध हवन युक्त वातावरण और संस्था के कोष की गुल्लक के साथ घर में सेटल हो रहे
हैं .
मुख्य यजमान पहले और बाद में आयोजन करता भी
बारी बारी से चले गए . टेंट उखड गया . कई दिन पार्क में हवन कुंड की इंटें और
कच्ची मिटटी पार्क में ही पड़ी रही . पार्क का मुख्य गेट टूटा ही पडा रहा . और
आयोजन आ कचरा फिर से कई दिन पडा रहा .
पाण्डेय जी , श्रीवास्तव जी , वर्मा जी , सरदार
जी , ठाकुर जी और उन सब के परिवार इस महायोजन का कचरे को हंस कर स्वीकार करते जा
रहे हैं . बच्चे भी कई दिन तक गन्दगी में खेलते रहे . खुले गेट का पार्क किस काम
का . हरियाली किसे अच्छी नहीं लगती ! मगर
सब उस हरियाली को हड़प लेना चाहते हैं .
पार्क ने ठीक से सांस लेना शुरू हिया किया था
कि इस महायोजन ने पार्क की सेहत बहुत दिनों तक खराब कर दी .
बच्चों की पिच बुरी तरह प्रभावित हो चुकी थी . उसमें
गड्ढे हो गए थे . कई जगह भंडारे के खाने का कचरा सड़ता रहा . झूले झुंझलाए लोगों के
द्वारा झूले गए . टूट गए . कार्यक्रम खत्म होते ही , मोहल्ले के लोगों ने पार्क के
भीतर फिर से गाड़ियां पार्क करना शुरू कर दी . 20 दिन के बाद कहीं आयोजकों द्वारा नए गेट का निर्माण कराया गया . पर अब तक
पड़ोस के मंडी परिसर की छुट्टा जानवरों को पता चल चुका है . बड़े पार्क की घास का
स्वाद .
इंजिनियर के कुत्तों ने अपनी एक साख इस पार्क
में भी छोड़ रखी है . इसलिए पार्क में एन केन प्रकारेण किसी भी तरह इनका प्रवेश कभी
वर्जित नहीं हो पाया .
पार्क फिर से अपनी रवानी पर आ गया . इधर पिछले
कुछ महीनों से पार्क में जबरदस्त मौन , पार्क में बदलाव कर रहा है .
जैसे की , एक परिवार पार्क की बाउंड्री वाल और
सड़क के बीच में गाय पालता है . सुबह शाम गाय की सेवा शाम को दूध बन कर घर पर बरस
पड़ती है . पर वहां पर हमेशा पानी भरा रहने से सड़क जल्दी खराब हो जाती है . पार्क
की बाउंड्री पर कीचड उछालने लगता है .
कुछ परिवारों के घर के सामने छोटे छोटे मंदिर
पार्क के भीतर पड़ते हैं . शंकर जी के खुले मंदिर चार बाई चार की जगह में . कुछ
परिवारों ने अपने घर के सामने भीतर केले का पेड़ लगा दिया और तख़्त डाल दिया . फिर
बाद में उसे मंदिर में बदल दिया .
कुछ भटके हुए लोगों को पार्क के भीतर रोजगार भी
दे दिया गया . इस्त्री करने वाले दिन भर अपनी इस्त्री यही करवा लेते हैं . सब के
कपडे घर पहुच जाते हैं .
इधर पार्क में उद्घाटन होने के बाद थोड़ी बहुत
भीड़ आने लगी . इसलिए बबलू की दुकान फिर से खुल गयी . इस बार किराए से दी गयी है
किसी और को . बबलू की दकान के ठीक सामने पार्क अ एक छोटा सा गेट खुलता है . जिसको
बबलू कि दुकान पर आने वाले सुट्टेबाज अक्सर खुला रखते हैं . एक दो बार समझाने पर
वो टेढ़े होने लगे . इसलिए मनोहर उनसे अब नहीं उलझता है . रोज शाम को इस दुकान पर बैठने वाले नयी रेख के
लौंडे , उजाला जाने के बाद पार्क में धक्काने खोलते हैं . रोज सुबह पार्क की उस जगह पर कांच की दारू की बोतलें
, सिगरेट के खोखे , पान मसाला की पूड़ियों के रैपर और चखना के खाली पैकेट देखने को मिलते हैं .
कुल मिला कर धीरे धीरे पार्क में अतिक्रमण होता
बढ़ रहा है . मनोहर पार्क को रोज़ भीतर से देखता है और बाहर से देखता है . उसे यह
बात महसूस हो रही है कि पार्क में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है . बाकी कोई इस विषय में
बात ही नहीं करता . न जाने क्यों .
बच्चे टूटे झूले पर झूल के चले जाते हैं .
बुजुर्ग गंदे , उखड़े जॉगिंग ट्रैक पर जॉगिंग कर के चले जाते हैं . बाहर से बड़े बड़े
लड़के आकर पार्क में क्रिकेट खेल के चले जाते हैं . पार्क में बब्लू की दुकान के
सामने वाले नीम के पेड़ के नीचे एक बिजली वाला खम्बा चार चार इंटों पर रख दिया गया
है . जिससे की बैठने वालों कोई तकलीफ न हो . बबलू के दुकान का किराया अचल रहा है .
पार्क के चारों तरफ बसे घरों ने अपने अपने
हिसाब से पार्क के सामने कुछ न कुछ ऐसा इंतजाम बना लिया . कि उनके नाम से उठीं जगह
पहचानी जाए . पार्क में यदि कोई पेड़ भी लगा है तो वो किसी न किसी घर के सामने लगा
है . बेतारीब पेड़ों के झुण्ड से पार्क एक जंगले की तरह होता जा रहा है . पार्क के
चारों तरफ सडकों पर अब गाड़ियां ही गाड़ियां दिखने लगी हैं . न जाने कहाँ से लोगों
के पास पैसा फटा पैड रहा है . कि तीन मंजिला मकान बनाने की होड़ सी लग गयी है . तीन
मंजिला वाले घरों में एक एक कार वाले
किरायेदार रहने लगे . इसलिए साड़ी कार पार्क पार्क के किनारे सड़क पर स्थित
हैं . एक घर की तीसरी मंजिल पर तेलेफोन टावर वाले लड़के रहने लगे . जो कि आये दिन
शराब , नॉन वेज खाते बनाते हैं . और नशे में धुत सारा कचरा पार्क में ही फेंक देते
हैं . एक दो बार मनोहर ने भी देखा . उसने टोका . तो एक दिन बंद रहा , फिर से कूड़ा
फेंका जाने लगा .
पार्क के एक घर के सामने काली पन्नी में बच्चों
के दायपर इनके जाते हैं . जिसे इन्गिनीर
के कुत्ते पन्नी फाड़ के दायपर को फाड़ फाड़ पूरे पार क में फैला देते हैं .
पार्क अब धीरे धीरे एक बड़े से कूड़ेदान में
बदलता जा रहा है . मनोहर की झुंझलाहट बढती
जा रही थी . आवास विकास कॉलोनी के सारे
संभ्रांत लोग क्यों छु फैन पता नहीं . दबी दबी जुबान से विरोध तो हर बात का हो रहा
है . होता रहा पहले भी . पर जिससे जो कहना है वह उससे नहीं कहा जाता है . मनोहर के घर वालों ने पार्क जाना अब छोड़ दिया है
.
मनोहर बच्चों को अब अपनी घर के छत पर ही खिला
देता है . पार्क में आये दिन पुलिस आने
लगी है . गालिगालोज , सितियाबजी , और तोड़ा तोड़ी पार्क की शान बन गया था . मनोहर और
उसका परिवार अब अपने ही घर में कैद रहने लगे . मनोहर की टोका टाकी बढ़ गयी . इसलिए
मोहल्ले में उसके दुश्मन ज्यादा समझने लगे .
मनोहर ने टोकना बंद कर दिया था . मनोहर का सपना
जैसे टूट गया हो .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें