पूछते क्यों नही
आकाश का पानी
कहाँ गया सारा
धरा की प्यास
बुझी नही
क्यों अब तक ?
कब तलक
झुकी घटाएं
नाट्य रूपांतरण
करती रहेंगी
मेरी प्यास पर
रोना आता है मुझे
मुझे मेरी तरह
निबाह लो !
कोई है जो इन दिनों तितलियों के भेष में उड़ाती रंग पंखों से कोई है जो इन दिनों बारिशों के देश में भिगाती अंग फाहों से कोई है जो इन दिनों ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें