कुल पेज दृश्य

शनिवार, 30 जून 2018


मरने के बाद

मरने के बाद, इंसान
इंसान नही रहता

सबसे पहले उसकी रूह
सफ़ेद होती है
फिर उसकी देंह

फिर उसकी याद
धुएँ सी सफ़ेद

सारा सफ़ेद आसमान में टँग जाता है
धीरे धीरे वो काला होता है

काला भारी कुछ
ढ़ेर सारा बरस जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

जाती हुई मां ...

प्रिय मां ,  मां तीसरा दिन है आज तुम्हे गए हुए । तीन दिन से तुम्हारी आत्मा को शांति देने के लिए न जाने कितने प्रयत्न कर लिए हमने । पर तुम्हा...