कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

मनाओ गणतंत्र दिवस 
झूमों गाओ खिलखिलाओ 
भारत पर्व मनाओ 
गुब्बारे छोड़ो,कबूतर उड़ाओ 
फूल बरसाओ
बच्चों नाचो 
लाउडस्पीकर लगाओ 
चिल्लाओ जय भारती 

संसद सजाओ,विधान सभा सजाओ 
जर्जर सरकारी तंत्र सजाओ
आसमान तिरंगा रंग दो
भाषण दो
झंडे फहराओ
विज्ञापन चलवाओ
तिरंगी टोपी पहनो
तिरंगा गाल रंगवाओ
गाल बजाओ।

झांकी दिखाओ
फांके दिखाओ
बलात्कार दिखाओ
आतंकवाद दिखाओ
नकसकली दिखाओ
भ्रस्टाचार दिखाओ

चाइना बाज़ार दिखाओ
पर कैपिटा इनकम दिखाओ
घाटा दिखाओ
घोटाला दिखाओ
गायब फाइलें दिखाओ

बाबू दिखाओ, ठेकेदार दिखाओ
जज दिखाओ, पत्रकार दिखाओ
बाबा दिखाओ, नागा दिखाओ
मस्जिद, मंदिर दिखाओ
गोधरा, मुजफ्फरनगर दिखाओ
सैफई महोत्सव दिखाओ,भगदड़ दिखाओ

सड़क दिखाओ, भोझिल रेल दिखाओ
रोडवेज़ दिखाओ

कूटनीति दिखाओ
स्ट्रिप सर्च दिखाओ

सुरक्षा दिखाओ
ऊंघती मोटी पुलिस दिखाओ
लाठी चार्ज दिखाओ

बार्डर दिखाओ
शहीद का सर दिखाओ
बोफोर्स दिखाओ, हेलीकाप्टर दिखाओ

अस्पताल दिखाओ
सड़क पर प्रसव दिखाओ
कैंसर दिखाओ
जापानी इंफलेलाइटिस दिखाओ
एन आर एच एम् दिखाओ

भाजपा लाओ, कांग्रेस लाओ
माया लाओ, मुलायम लाओ
आम आदमी पार्टी लाओ
देश बचाओ

लाओ लाओ और लाओ
मनाओ भारत पर्व मनाओ
गर्व करो ख़ुशी मनाओ

नहीं तो चुल्लू भर पानी लाओ
चैन से सो जाओ.. . ………। प्रभात सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

जाती हुई मां ...

प्रिय मां ,  मां तीसरा दिन है आज तुम्हे गए हुए । तीन दिन से तुम्हारी आत्मा को शांति देने के लिए न जाने कितने प्रयत्न कर लिए हमने । पर तुम्हा...