एक बड़ी संस्था के
ऑफिस टेबल के नीचे
ठीक बीचों बीच
एक पेन तीन दिन पड़ा रहा
ऑफिस में आने वाले
अधिकारी , कर्मचारियों
की रीढ़ की हड्डी की लोच
खत्म हो गई होगी शायद
चौथे दिन सफाई वाली
आंटी भी पेन वाले
हिस्से को छोड़
पूरे ऑफिस में
झाड़ू पोछा कर देती
ऑफिस में चाय वाले
छोटू की नज़र
रोज़ उस पेन पर पड़ती
एक दिन छोटू ने
मौका देख पेन जेब
में रखा और चला गया
दूसरे दिन
पेन के गायब होने की
शिकायत एक दूसरे से
करते नज़र आए कर्मचारी , अधिकारी
सी सी टी वी में
पेन को उठाते हुए
छोटू को देख
सब भड़के
छोटू को धमकी
हिदायतों के साथ
उसकी चाय पर
प्रतिबंध लगाया गया
और उससे वो पेन
वापस टेबल के ऊपर
रखवा लिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें