कब तक अतीत से भागे मन
मन भीतर करता क्रंदन
सांझ कंटीली, प्रीत चुटीली
रिसता आंगन, नीर , गगन
धैर्य बुलावे पास ना जावै
उग्र बुढापा चिर यौवन
मरता करता क्या ना करता
देख डरें जो चोर नयन !
गुड की ढेली , नीम हथेली
इक खाट बिछे सब जन धन ।
फिर झुंझलाकर मैने पूछा अपनी खाली जेब से क्या मौज कटेगी जीवन की झूठ और फरेब से जेब ने बोला चुप कर चुरूए भला हुआ कब ऐब से फिर खिसिया कर मैन...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें