कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 18 मई 2021

विपश्यना !

कब तक अतीत से भागे मन

मन भीतर करता क्रंदन 

सांझ कंटीली, प्रीत चुटीली

रिसता आंगन, नीर , गगन 

धैर्य बुलावे पास ना जावै

उग्र बुढापा चिर यौवन

मरता करता क्या ना करता

देख डरें जो चोर नयन !

गुड की ढेली , नीम हथेली

                                     इक खाट बिछे सब जन धन ।

 

शनिवार, 15 मई 2021

और मैं सो गया !

 


मैं सो गया

नितांत एकांत में

जहां मैं था

तुम थे 

और अवसान !

भरी दुनिया से थका

हारा ढूँढता 

शीत का प्याला


टिमटिमाती रौशन

लड़ी में पिरोये पहाड़

टूटे नहीं उस दिन

जब मैं सो गया !

माफ़ करना ! मैंने कहा प्रेम



 प्रेम कहना

और उड़ लेना

ततैये के पंख पर

हो लेना 

हवा के साथ


समय से दूर

उस व्यक्ति से भी

जिससे आप प्रेम करते हैं।


बचा के रखना होता है

प्रेम को

उन पलों के लिए

जिनकी साख पर

क्रूर हांथों वाली

जानलेवा महामारी 

तांडव करती है ।

बारिश का वो दिन !

याद है तुम्हे ?  बारिश का वो दिन ! पहाड़ की किसी सड़क पर  बस स्टैंड हमें आश्रय देकर  बचा रहा था , भीगने से  हम भीगते तो क्या हो जाता  ये हमें ...