कुल पेज दृश्य

19527

बुधवार, 16 नवंबर 2022

छोड़ना

मैं
तुम्हे
छोड़ना चाहता हूँ
और हर उस बुरी आदत को
जो मुझे तुमसे दूूर करती है

मैं
तुम्हे
प्यार करना चाहता हूँ
और हर उस लम्हे से
जो मुझे प्यार करना सिखाती है .

कोई टिप्पणी नहीं:

ईद मलीदा !

मैं गया था और  लौट आया सकुशल बगैर किसी शारीरिक क्षति और धार्मिक ठेस के  घनी बस्ती की संकरी गलियों की नालियों में कहीं खून का एक कतरा न दिखा ...