कुल पेज दृश्य

सोमवार, 18 जुलाई 2022

बारिश का शोर !

उन्होंने सफेद कपड़े पहने हुए थे

सर पर सफेद गोल टोपियां
बच्चे भी थे साथ कुछ
रंगीन कपड़ों में
गली कूंचों से निकल
बढ़ रहे थे सब
शहर के एक छोर पर
एक बच्चा सीने से
सोया हुआ था
सफेद चादर में लिपटा
पिछली रात
गलक कर पिछली दीवाल ने
सुलाया था थपकी देकर
बारिश के शोर में
कई आवाज़ें शांत हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईद मलीदा !

मैं गया था और  लौट आया सकुशल बगैर किसी शारीरिक क्षति और धार्मिक ठेस के  घनी बस्ती की संकरी गलियों की नालियों में कहीं खून का एक कतरा न दिखा ...