कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

तुम कौन हो ?


रंग ने रंग से मेल किया 

निखर गए सब रंग 

मौसम , बारिश 

पानी , फसलें 

गए जो देखने संग .



बिंदी  

सफ़ेद बिंदी , लाल बिंदी 

पीली , हरी मैरून बिंदी 

टंगी पानी से छल छलाते 

सख्त ललाट पर 


घने जंगलों के 

ठीक भीतर 

सबसे ऊँची चोटी पर 

एक परिंदा रहता है 


देखने वाले महसूस होते दृश्यों ने 

बराबर की  दूरी रखी 

बोलना शांत हो जाता रहता 

बिंदियों के आकार पर 

न जाने बिंदी चाँद क्यों 

हो जाती है . 


बिंदियाँ रहती हैं 

नहीं होने पर भी 

जैसे चाँद नहीं रहता 

एक दिन . 



सुन्दर वन सी तुम 

डूबती समंदर में 

वन लता तुम कौन 

चढ़ती ऊँचें आकाश में 

पृथ्वी लिए ललाट पर 

तुम्हारी काया 

लिपट जाती है 

हरे से 

नीले से 

सुनहरी किरणों से .

कोई टिप्पणी नहीं:

जाती हुई मां ...

प्रिय मां ,  मां तीसरा दिन है आज तुम्हे गए हुए । तीन दिन से तुम्हारी आत्मा को शांति देने के लिए न जाने कितने प्रयत्न कर लिए हमने । पर तुम्हा...