कुल पेज दृश्य
बुधवार, 13 मार्च 2019
गुरुवार, 7 मार्च 2019
ख़त्म न हों कहानियाँ !
कहानियाँ खत्म न हों
किरदार खत्म कर दो
ये सीख नही
कोई अनुभव भी नही
बीच का
कोई करार होगा शायद
भूल गलतियों के
न जाने कितने टेक चलते रहे
कहानी किरदार
आमने सामने
गुथते रहते
भीड़ के सामने दोनों
ऐसे खत्म होना चाहते हैं
याद किए जाएं वो
एक कहानी एक किरदार की तरह
अपनी आस पास की
कहानियों में !
कहानियाँ खत्म न हों
किरदार खत्म कर दो
ये सीख नही
कोई अनुभव भी नही
बीच का
कोई करार होगा शायद
भूल गलतियों के
न जाने कितने टेक चलते रहे
कहानी किरदार
आमने सामने
गुथते रहते
भीड़ के सामने दोनों
ऐसे खत्म होना चाहते हैं
याद किए जाएं वो
एक कहानी एक किरदार की तरह
अपनी आस पास की
कहानियों में !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
"पहाड़ों की गोद में बसा एक दिल "
रानीखेत….रानीखेत से यूँही कुछ 20 किलोमीटर की दूरी पर एक गाँव है सौनी, वही सौनी जिसकी हर एक ईंट पर स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव का आशीर्वाद है...

-
भारत का नागरिक होने के नाते मैं और मेरी नागरिकता मुझसे सवाल नहीं करती मैं हिन्द देश का नागरिक हिंदू परिवार का हिंदुस्तान यूं ही नहीं बना म...
-
लौट आता हूं मैं अक्सर उन जगहों से लौटकर सफलता जहां कदम चूमती है दम भरकर शून्य से थोड़ा आगे जहां से पतन हावी होने लगता है मन पर दौड़ता हूं ...
-
ठहर कर एक पल मादक वसंत झरने सा झर झर बह गया लहर कर गाल ऊपर बाल काले मोहक छवि को गढ़ गया दुबक कर आंख का काजल सुनहरे मोतियों में ढल गया गुल...