कुल पेज दृश्य
बुधवार, 13 मार्च 2019
गुरुवार, 7 मार्च 2019
ख़त्म न हों कहानियाँ !
कहानियाँ खत्म न हों
किरदार खत्म कर दो
ये सीख नही
कोई अनुभव भी नही
बीच का
कोई करार होगा शायद
भूल गलतियों के
न जाने कितने टेक चलते रहे
कहानी किरदार
आमने सामने
गुथते रहते
भीड़ के सामने दोनों
ऐसे खत्म होना चाहते हैं
याद किए जाएं वो
एक कहानी एक किरदार की तरह
अपनी आस पास की
कहानियों में !
कहानियाँ खत्म न हों
किरदार खत्म कर दो
ये सीख नही
कोई अनुभव भी नही
बीच का
कोई करार होगा शायद
भूल गलतियों के
न जाने कितने टेक चलते रहे
कहानी किरदार
आमने सामने
गुथते रहते
भीड़ के सामने दोनों
ऐसे खत्म होना चाहते हैं
याद किए जाएं वो
एक कहानी एक किरदार की तरह
अपनी आस पास की
कहानियों में !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मैं लौट आता हूं अक्सर ...
लौट आता हूं मैं अक्सर उन जगहों से लौटकर सफलता जहां कदम चूमती है दम भरकर शून्य से थोड़ा आगे जहां से पतन हावी होने लगता है मन पर दौड़ता हूं ...

-
जो सिनेमा हमारे नज़दीक के थिएटर या ओ टी टी प्लेटफार्म पर पहुंचता है । वह हम दर्शकों को तश्तरी में परसा हुआ मिलता है । 150 से लेकर 600 रुपए...
-
मेरी माफी का जिक्र मुझसे न करना तुम कुछ और बह लेना कह लेना मुझसे मेरे कुफ्र की बातें कभी जब तन्हा तुम कुछ और रह लेना अभी कहा कहां ह...
-
प्रिय नाटककार , बड़ी ही नज़ाकत से हम आप की परेशानी को खारिज करते हैं । ऐसी परेशानियां हम सब महसूस करते हैं । मुद्रा राक्षसी हंसी लेकर हम सब ...