द्रश्य १.
शाम होते ही दुधिया रौशनी में नहाये हजरत गंज चौराहे से सटे पार्क में रिक्शे वालों तथा दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ जमने लगती है.`दिनभर की थकान और रात बिताने के लिए शायद ही उन्हें इस प्रकार की निशुल्क व्यवस्था कही और मिले.रिक्शे वालो के लिए फिर भी लेटने के लिए रिक्शा होता है.लेकिन दिहाड़ी मजदूर को तो वोह भी नसीब नहीं.धीरे धीरे चिलम और बीडी के कश के साथ अपने आप को मौसम के अनुकूल करते हैं फिर अपने गागर में सागर माफिक झोले से एक थाली,आंटा,पानी सी भरी बोतल,लकड़ियाँ,अचार निकालते हैं.पार्क के किसी कोने में चार ईंटे रखकर रोटियां पकाते हैं.और अचार के साथ खाकर वही अंगौछा बिछाकर सो जाते हैं.वहां आने जाने वाले लोग बताते हैं की यह नजारा रोज शाम होते ही देखा जा सकता है. पार्क के बीचो बीच ऊँचाई पर लगी गाँधी जी की १५ फिट ऊँची प्रतिमा से भले ही इन दिहाड़ी मजदूरो को कोई खास लेना देना नहीं है लेकिन यह द्रश्य उस युग पुरुष के सपने को एक झटके में खंडित कर देता है जिसको साकार करने में न जाने कितने लोग शहीद हो गए.
हम अभी तक कितनी तरक्की कर चुके हैं इसका दूसरा उदाहरण विधान सभा मार्ग स्थित जीपीओ के गेट के सामने मिल जाता है,शाम होते ही सजी धजी कुछ महिलाएं सड़क के किनारे टेहेलती मिल जाएँगी,ये महिलाएं आम महिलाये नहीं हैं,इन महिलाओं को जीपीओ स्थित चाय की दुकान वाले,पान वाले,गश्त लगा रहे पोलिस वाले,बस स्टैंड पर खड़े या बैठने वाले भली भांति जानते हैं.यहाँ से यह विशिष्ट महिलाएं चंद पैसे के लिए कहीं भी जा सकती है.बशर्ते आपके पास मोटी रकम होनी चाहिए.अगर आपके पास इनकी सेवा लेने के लिए पर्याप्त व सुरक्षित जगह है तो ५०० रुपये में काम बन जायेगा अगर नहीं है तो होटल के लिए आपको १००० से २००० तक चलेगा.लेकिन होटल इन महिलाओं की पसंद का होगा.येही महिलाये दिन में पानी एवं पान की दुकानों पर बैठती हैं और शाम होते ही ग्राहक तलाशने लगती है.ये महिलाये शाम ८ बजे से लेकर रात १२ बजे तक उपलब्ध हैं.यह धंधा सरी रात बेधड़क चलता रहता है.जिसको नापसंद हो वह आँख फेर ले जिसे पसंद हो वो बोली लगा दे,फिर क्या पोलिस और क्या पब्लिक.
द्रश्य ३.
हो सकता है की इस उदाहरण से किसी की भावनाएं आहत हो तो मुझे क्षमा करे लेकिन मैं फिर भी अपनी बात कहूँगा क्यूंकि विचारो की अभिव्यक्ति का अधिकार सबका है.तीसरे उदाहरण में आपको अन्धविश्वास की झलक मिल जाएगी.हर ब्रहस्पतिवार को इसी विआइपी सड़क पर स्थित एक मजार पर शाम के वक़्त पचासों लोग देखे जा सकते हैं.उनमे से कुछ तो भूत बलाई से निजात पाने आते हैं तो कई गंभीर बीमारी का इलाज करवाने आते हैं.हद तो तब हो जाती है जब किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही महिला को टेम्पो में लाद कर लाया जाता है.पूछने पर पता चलता है की पड़ोस के झलकारी बाई अस्पताल से महिला को इलाज के दौरान ही इस मजार पर लाया जाता है.घंटे भर की मेहनत मशक्कत के बाद हालत नहीं सुधरती है तो आनन् फानन में उसे वापस अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाता है.लेकिन इस घटना से अन्य लोग नहीं चेते और अपनी बारी का घंटो इन्तेजार करते रहे.श्रद्धा,पूजा,इबादत तो समझ में आता आता है लेकिन इतना अन्धविश्वास की लोग बीमारी में अस्पताल को दरकिनार कर गंडा ताबीज का सहारा लेने लगे समझ में नहीं आता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें