कुल पेज दृश्य

सोमवार, 18 जुलाई 2022

बारिश का शोर !

उन्होंने सफेद कपड़े पहने हुए थे

सर पर सफेद गोल टोपियां
बच्चे भी थे साथ कुछ
रंगीन कपड़ों में
गली कूंचों से निकल
बढ़ रहे थे सब
शहर के एक छोर पर
एक बच्चा सीने से
सोया हुआ था
सफेद चादर में लिपटा
पिछली रात
गलक कर पिछली दीवाल ने
सुलाया था थपकी देकर
बारिश के शोर में
कई आवाज़ें शांत हो गईं।

"पहाड़ों की गोद में बसा एक दिल "

   रानीखेत….रानीखेत से यूँही कुछ 20 किलोमीटर की दूरी पर एक गाँव है सौनी, वही सौनी जिसकी हर एक ईंट पर स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव का आशीर्वाद है...