कुल पेज दृश्य

सोमवार, 3 जनवरी 2022

छाँव !

 कोहनियों में दर्द फूटता है

घुटनों के नीचे माँस जम जाता है
उंगलिया थक जाती हैं
काँधे जकड़ जाते हैं
दो मुँही हाँथ की लकीरें
रात को खत्म हो जाती हैं

मैं रोज बेदम
इक राह जोतता हूँ
हिज़्र की ,
कुफ़्र से
दो चार होता हूँ

धिक्कारता खुद को
शिकायतें ओढ़ता
तमाम तरह की न सुनते
स्नेह तपकता है

मैं खुद से
भागता हूँ दिन रात
तलाश में एक अदत
छाँव !

आओ पेट्रोल टंकी !

आओ  पेट्रोल टंकी ! बड़े बड़े चक्के जो घूमें  बड़ी बड़ी मशीने घूमें  घूमें सब बाज़ार  आओ   पेट्रोल टंकी ....  आओ पेट्रोल टंकी !  तेल भरें हम दिन औ...