कुल पेज दृश्य

बुधवार, 5 जुलाई 2023

जाते हुए देखा है ?

अदाकारा : टीना सिंह  ( सौ : स्वयं )

कभी जाती हुई लड़की को 

देखा है जाते हुए 

बुद्ध से दूर ?


बुद्ध तो रहते हैं

चित्त के गहरे कुएं में

सदैव कोपल सी 

मुस्कान लिए 


द्वंद से परे

धारण किए

श्वेतांबर


मीठी मीठी बयार

मर्म से भरी रुनझुन 

बारिशों का स्पर्श

जाता नही कहीं


जाते हुए बुद्ध

कभी वापस नहीं आते ।


"पहाड़ों की गोद में बसा एक दिल "

   रानीखेत….रानीखेत से यूँही कुछ 20 किलोमीटर की दूरी पर एक गाँव है सौनी, वही सौनी जिसकी हर एक ईंट पर स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव का आशीर्वाद है...