कुल पेज दृश्य
बुधवार, 24 जून 2015
बाज़ार में कुछ नयी सरकारी भर्तियाँ आने वाली हैं , दबे पाँव .... सूचना देने वाले ने कहा है कि किसी को कानों कान खबर नहीं होनी चाहिए, वरना हल्ला मच जायेगा. पिछले कई मामले हो-हल्ला के कारण खटाई में पड़ गए थे ..... एक काम करवाने वाले से संपर्क हुआ है, कहता है “ मामला पक्का है, ज्यादा लोगों को मत बताना, केवल सगे सम्बन्धियों के लिए केस हाँथ में लेता हूँ”..... सुनो बेटा, फिर कह रहा हूँ ऐसे मौके बार बार नहीं आते, तुम बस फ़ार्म भर दो, बाकी का सब वो देख लेगा.......जी पापा....लेकिन पैसे ?..
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मैं लौट आता हूं अक्सर ...
लौट आता हूं मैं अक्सर उन जगहों से लौटकर सफलता जहां कदम चूमती है दम भरकर शून्य से थोड़ा आगे जहां से पतन हावी होने लगता है मन पर दौड़ता हूं ...

-
जो सिनेमा हमारे नज़दीक के थिएटर या ओ टी टी प्लेटफार्म पर पहुंचता है । वह हम दर्शकों को तश्तरी में परसा हुआ मिलता है । 150 से लेकर 600 रुपए...
-
मेरी माफी का जिक्र मुझसे न करना तुम कुछ और बह लेना कह लेना मुझसे मेरे कुफ्र की बातें कभी जब तन्हा तुम कुछ और रह लेना अभी कहा कहां ह...
-
प्रिय नाटककार , बड़ी ही नज़ाकत से हम आप की परेशानी को खारिज करते हैं । ऐसी परेशानियां हम सब महसूस करते हैं । मुद्रा राक्षसी हंसी लेकर हम सब ...